Random Shayari's | आकस्मिक शायरियां (Notes dump)

 



1. तुम्हे किसी ग़ज़ल में उतारूं, इतनी आसां नही हो तुम

तुम्हे किसी पन्ने पर उकेरूं, इतनी आसां नही हो तुम

और हो गया है मेरा तुम्हारा नाता भी कुछ ऐसा

बस पूछने पर बता दो, इतनी आसां नही हो तुम



2. नासंजीदगी का शोक मनाऊं, या दिल्लगी का जश्न

कमबख्त उसने आज मुझसे मजाक किया है



3. मेरी हर शायरी, हर कविता में तुम्हारा ज़िक्र होगा

पाओगी खुद को मेरी गजलों में तभी, गर तुम्हारी तरफ से भी थोड़ा इश्क होगा

और मत ढूंढना इन अल्फाजों में बिन मोहोब्बत तुम खुद को

बिन मोहोब्बत ये नज़्म दस्ताने - कत्ल, जिसका अंजान कोई क़ातिल होगा



4. खामोशी चाहता है सूरज, हरारत चाहता है दरिया

दोनों बेचारे कंगाली के शिकार हैं

मुझे मिल न सका, जो तू फेंककर चला गया

हम दोनो बेबसी के शिकार हैं

~ Ram Shrivastava




Comments

Popular posts from this blog

एक और हार | Ek aur haar

Nasha | नशा

How should you treat your Kitty?