Dead but Alive..... Markar bhi Shaadaab

मरकर भी शादाब  | Dead but Alive

नींद तो कंबख्त आती ही नहीं,
वो तो वक्त का दिल रखने को वक्त पे,
सो जाया करते हैं।
बिना उसके कोई सूरत भाती ही नहीं,
वो तो हुस्न का दिल रखने को हुस्न में,
खो जाया करते हैं।

पहले सी मदहोशी अब छाती नहीं,
ये सूरत भी अब मुस्कुराती नहीं,
कोई तीखी बात अब दिल दुखाती नहीं,
चांद की चांदनी अब चिढ़ाती नहीं,
शामें भी अब राग गाती नहीं,
चाहें भी पर अब जान जाती नहीं,

जिस्म पे कोई चोट अकुलाती नहीं,
वो तो दर्द का दिल रखने को दर्द में,
रो जाया करते हैं।
उसकी यादें तो कमबख्त जाती ही नहीं,
वो तो जश्न का दिल रखने को जश्न में,
हो जाया करते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

How should you treat your Kitty?

Pause ...... Hindi Kavita

Life isn't over yet....!